UP में नेपाल के रास्ते आ रही ड्रग्स:सिर्फ 5 दिन में 4735 अरेस्ट; प्रदेश में 250 एक्टिव गैंग

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी में ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर NSA लगेगा। नशे के काले कारोबार की जड़ उखाड़ने के लिए सीएम योगी ने बड़ा अभियान चलाया है। दैनिक भास्कर ने भी सरकारी दावे की पड़ताल की। सामने आया कि यूपी के ड्रग सप्लायर्स ने नेपाल से लेकर बिहार बॉर्डर तक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है।

सिर्फ 5 दिन में 4735 अरेस्ट
अगर यूपी में जनवरी से जुलाई तक के आंकड़ों की बात की जाए तो ड्रग्स और शराब के काले कारोबार से जुड़े करीब 60 हजार तस्कर और पेडलर्स को अरेस्ट किया गया है। फिर भी राज्य में करीब 10 लाख लोग नशे के कारोबार चलाने के लिए 250 गैंग चला रहे हैं। पिछले 5 दिन यानी जब से पुलिस ने ड्रग ने अभियान चलाया है, तब से ड्रग सप्लाई से जुड़े 4735 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

अभी सिर्फ 10 तस्करों पर NSA लगा
अब खबर में आगे बढ़ने से पहले सरकारी दावे आंकड़ों में समझते हैं। जनवरी 2022 से जुलाई 2022 तक शराब और ड्रग्स की तस्करी करने वाले 10 तस्करों पर NSA लगाया गया है। 473 पर गैंगस्टर एक्ट, 254 पर गुंडा एक्ट और 305 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अतिरिक्त 226 केस में तस्करों की 3.41 अरब रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी गई है। यूपी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) बनाई गई है।

यूपी बार्डर पर ANTE का रडार
सबसे पहले आपको ड्रग पर ANTF के इनपुट बताते हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया,”यूपी के अंदर नेपाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान बार्डर से ड्रग्स और शराब लाई जाती है। STF और पुलिस ने जुलाई 2022 तक 4060 आरोपियों को पकड़कर 8.96 करोड़ की ड्रग्स जब्त की। 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच 675 पैडलर्स को अरेस्ट करके 8.96 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद कर लिए। 606 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें 19 पर गैंगस्टर एक्ट में 5 मामले दर्ज किए हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत 14.79 करोड़ कीमत की संपत्ति जब्त की गई।”

सेंट्रल और स्टेट की नारकोटिक्स टीमों के साथ मिलकर काम करेगी ANTF
रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया,” एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के बाराबंकी और गाजीपुर में नारकोटिक्स पुलिस थाने भी खोले जाएंगे। ANTF में केंद्र की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर लिया जाएगा। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध इसकी अगुवाई करेंगे। अभी प्रतिनियुक्ति पर आए अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का DIG बनाया गया है।”

इससे पहले सीएम योगी ने कहा था, ” नशे का कारोबार सिर्फ क्रिमिनल ऑफेन्स नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय अपराध है। नशे जुड़े अपराधियों की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। उनके पोस्टर्स सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं, ताकि राष्ट्र के खिलाफ अपराध कर रहे, ऐसे अपराधियों को सबक सिखाया जा सके।”