60 प्लस और हेल्थ वर्कर्स को 10 जनवरी से लगेगी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv..com) हेल्थ वर्कर्स और 60+ लोगों के प्रिकॉशन डोज या कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। गौर करें इस ओर

क्या है प्रिकॉशन डोज और कब से लगाई जाएगी?

केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी है। देश में प्रिकॉशन डोज की शुरुआत 10 जनवरी 2022 से की जानी है।

जब भी संबंधित व्यक्ति प्रिकॉशन डोज के लिए एलिजिबल हो जाएगा, तो कोविन उसे टेक्स्ट मैसेज भेजकर यह सूचित करेगा कि उसे तीसरी डोज या प्रिकॉशन डोज लगनी है।

क्या प्रिकॉशन डोज के लिए कोई सर्टिफिकेट जरूरी होगा?

हेल्थ मिनिस्ट्री ने स्पष्ट किया है कि कोमार्बिडिटी वाले 60 साल और उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लेने के लिए डॉक्टर से कोई सर्टिफिकेट देने/प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, ऐसे लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने को कहा गया है।

सरकार ने कहा है कि सभी नागरिक मुफ्त कोरोना वैक्सीन के हकदार हैं, भले ही उनकी इनकम कितनी भी हो।

साथ ही सरकार ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि जो पेमेंट करने में सक्षम हैं, वो प्राइवेट अस्पताल जाकर प्रिकॉशन डोज लगवा लें।