पति की हत्या वाले को 50 हजार देने का एलान, पत्नी ने फोन पर स्टेटस लगाकर दी जानकारी

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी अपने पति को मारने वाले के लिए इनाम का ऐलान कर रही है, जिसकी फोटो वायरल हुए हैं. वायरल हुए फोटो में मोबाइल फोन पर लगाए हुए स्टेटस का स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा है कि मेरी शादी मेरी बिना मर्जी के हुई थी और मेरे पति को जो मारेगा उसे 50 हजार रुपए का इनाम दूंगी , जिसके बाद पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, मामला आगरा के थाना बाह क्षेत्र का है. बाह क्षेत्र के अशोक नगर निवासी शैलेश की शादी 2022 में भिंड की रहने वाली किरण के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी अपने पति का साथ छोड़कर अपने मायके चली गई. शादी के कुछ महीने बाद से ही पत्नी लगातार अपने मायके में रह रही ह. 2022 में दोनों की शादी हुई थी. शादी की सारी रीति रिवाज संपन्न हुई थी उसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंच गया लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगे और विवाद बढ़ता चला गया.

पति को मारने पर 50 हजार का इनाम
शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी ने अपने पति का घर छोड़ दिया और अपने मायके चली गई. अब न्यायालय में भरण पोषण भत्ता का मामला चल रहा है. न्यायालय की सुनवाई से वापस लौटते समय पति शैलेश ने आरोप लगाया उसके ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है और पत्नी ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर पति को मारने पर ₹50 हजार का ऐलान करने की पोस्ट की है. साथ ही यह भी पोस्ट किया है कि मेरी शादी बिना मर्जी के हुई थी. मेरे पति को मारने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दूंगी. जिसके बाद पति ने थाना बाह में पत्नी और पत्नी के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है .

पति शैलेश ने आरोप लगाया है कि न्यायालय में तारीख पर से लौटते समय पत्नी के परिजनों में जान से मारने की धमकी दी है और पत्नी भी मोबाइल स्टेटस पर मुझे मारने वाले को इनाम की घोषणा कर रही है. मुझे अपनी जान का खतरा है.मेरी पत्नी और पत्नी के परिजन मुझे जान से मारना चाहते हैं. पति शैलेश ने पत्नी के मोबाइल स्टेटस के स्क्रीनशॉट दिखाए जिसमें पत्नी पति को मारने वाले के लिए 50 हजार रुपए के इनाम का ऐलान कर रही है. साथ ही यह भी पोस्ट हुआ है कि यह शादी मेरी मर्जी के खिलाफ हुई है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पति की शिकायत पर पत्नी और पत्नी के परिजनों के खिलाफ थाना बाह में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है . पति का आरोप है की पत्नी और उसके परिजन जान से मारना चाहते हैं , शादी के कुछ महीने बाद से ही पत्नी छोड़कर चली गई और अपने मायके में रह रही है . थाना बाह पुलिस ने पत्नी और पत्नी के परिजनों के खिलाफ धारा 147 , 504 , 506 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.