49 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दी UPSC की परीक्षा, आगे है बड़ी खबर

Education Lucknow UP
  • -पहली शिफ्ट में उपस्थित मिले 49.61 प्रतिशत अ‍भ्‍यर्थी
  • -दूसरी पाली में भी 49.91 परसेंट कैंडीडेट, डीएम का औचक निरीक्षण

लखनऊ।(www.arya-tv.com) राजधानी में रविवार को 91 केंद्रों पर 49 प्रतिशत अभ्‍यर्थियों ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में प्रतिभाग किया। आपको बता दें कि कुल पंजीकृत 43961 परीक्षार्थियों में सुबह साढे नौ बजे से साढे ग्‍यारह बजे की शिफ्ट में 21790 अभ्‍यर्थी उपस्थित रहे, वहीं 22131 परीक्षार्थी नदारद रहे।

पहली पाली में उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 49.61 रहा। वहीं दोपहर ढाई बजे से शाम साढे चार बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा हुई। इसमें 21607 अभ्‍यर्थी उपस्थित रहे, वहीं 22314 परीक्षार्थी नदारद रहे। दूसरी पाली में उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 49.91 रहा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि राजधानी में 91 परीक्षा केंद्रो पर यह परीक्षा निर्बाध रूप से संपन्‍न हो गई।

इस दौरान परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 49 प्रतिशत रहा। उन्‍होंने बताया कि इस दौरान संवेदनशील सामग्री पहुंचाने के लिए 31 मजिस्‍ट्रेट लगाए गए थे। वहीं 12 मजिस्‍ट्रेट आरक्षित रखे गए थे। वहीं आयोग द्वारा नामित पांच पर्यवेक्षक परीक्षा अवधि में सभी केंद्रों पर नजर बनाए रहे। इस परीक्षा में कुल 105 पर्यवेक्षक लगाए गए थे। जिसमें से 91 स्‍थानीय पर्यवेक्षक और 14 आरक्षित स्‍थानीय पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

इसके अतिरिक्‍त परीक्षा अवधि में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्‍होंने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं को परखा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सबसे पहले सेंटेनियल इंटर कॉलेज गोलागंज पहुंचे और वहां यूपीएससी परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, सीसीटीवी के माध्यम से हर क्लासरूम की मॉनिटरिंग को देखा।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी से सभी परीक्षा कक्षों की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।

प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उसकी क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठे पाए गए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे । जिलाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पूर्व में ही निर्देश दे दिए गए थे कि सभी विद्यार्थियों में कम से कम 2 गज की दूरी रहे और परीक्षा देने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहे। उनके निरीक्षण के दौरान सभी के केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय व हैंडवॉश,सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था पाई गई।

इसके बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने परीक्षार्थियों से संवाद भी किया और मास्क लगाने एवं सैनिटाइजर का समय समय पर उपयोग करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन बहुत जरूरी है।

जिलाधिकारी ने सेंटेनियल इंटर कॉलेज गोलागंज, के बाद शिया इंटर कॉलेज और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अलीगंज परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया और कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ नकल विहीन परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों व नोडल अधिकारियों को दिए।