5 दिनों तक शव घर में रख किया तंत्र-मंत्र: लिया अंधविश्वास का सहारा

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज में तंत्र-मंत्र से एक किशोरी को जिंदा करने के लिए शव को 5 दिनों तक घर में छिपाया गया। घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने मंगलवार शाम पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोरी का नाम अंतिमा था। उसकी तबीयत काफी दिनों से खराब थी। परिवार के लोग उसे महीनेभर से सिर्फ गंगा जल पिला रहे थे। साथ ही तंत्र-मंत्र से ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। मामला करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव का है।

पुलिस ने बताया कि डीहा गांव में 52 साल के अभयराज यादव रहते हैं। घर में पत्नी विमला, 5 बेटियां और 3 बेटे हैं। पिछले कुछ दिनों से दो बेटियों के बच्चे भी घर में आए हुए थे। इनके 3 लड़कियां और 2 लड़के हैं। अभयराज की 14 साल की बेटी अंतिमा की करीब एक महीने से तबीयत खराब थी। 24 जून को संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई। परिवारवालों को शक था कि अंतिमा की मौत भूत-प्रेत की वजह से हुई है। ऐसे में उसे झाड़-फूंक और तंत्र मंत्र से जिंदा करने का कोशिश कर रहे थे।

बदबू आई तो गांव वालों को मौत का पता चला

लड़की की मौत के 5 दिन बाद जब घर से बदबू आई तो गांव वालों को मौत की बात पता चली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। करछना थाने की फोर्स मौके पर पहुंची, तो घर वाले उसे अंदर नहीं जाने दे रहे थे। काफी समझाने और कड़ाई के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पाई।

परिवार के 11 लोग अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने इस परिवार के 11 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया है। केवल अभयराज और उसकी पत्नी विमला ही अभी कुछ ठीक हैं। पुलिस ने बताया कि ये लोग मानसिक रूप से पूरी तरह से बीमार हैं। सभी लोग खाना सही ढंग से नहीं खा रहे थे। पानी के नाम पर केवल गंगाजल ही पी रहे थे।पुलिस ने बताया कि गांव से 1 किमी दूर गंगा नदी है। अभयराज पिछले 6 महीने से रोज गंगा स्नान करने जाता है। फिर वहां से गैलन में पानी भरकर लेकर आता है। इसके बाद परिवार के सदस्य पूरे दिन उसी पानी को पीते रहते हैं। इतना ही नहीं, ये सब इस कदर अंधविश्वासी थे कि घर के अंदर दरवाजे से न जाकर खिड़की से जाते थे।सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा पिछले 15 दिनों से घर की लाइट बंद करके रहा करते थे। करछना थानाध्यक्ष टीका राम वर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि किशोरी की मौत किस तरह से हुई है।