एक ही दिन रिलीज होंगी आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’, प्रभास की ‘सालार’, यश की ‘KGF-2’ और वरुण धवन की भेड़िया

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)फाइनली आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले साल बैसाखी पर यानी 14 अप्रैल को थिएटर में आ रही है, लेकिन आमिर के लिए ये तारीख बहुत मुश्किलों भरी साबित हो सकती है। इसी दिन साउथ की दो बड़ी फिल्में कन्नड़ सुपर स्टार यश की KGF-2 और साउथ के स्टार प्रभास की सालार भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्में हिंदी में भी रिलीज होंगी, इसलिए लाल सिंह चड्ढा के लिए बड़ी टक्कर होगी।

बॉलीवुड के सबसे बड़े क्लैश का दिन

इन 3 बड़ी फिल्मों के साथ ही वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया भी इसी दिन रिलीज होगी। इस हिसाब से 14 अप्रैल 2022 बॉलीवुड के सबसे बड़े क्लैश का दिन होगा। 4 बड़ी फिल्मों की इस टक्कर में कौन बाजी मारेगा, ये देखने लायक होगा। वैसे भी बॉलीवुड के लिए अप्रैल 2022 बहुत बड़ा महीना होने वाला है। इन 4 फिल्मों को मिलाकर कुल 8 फिल्में अप्रैल में आने वाली है। इनमें अमिताभ बच्चन-अजय देवगन स्टारर मे डे, कंगना रनोट की धाकड़, आर. माधवन की रॉकेट्री और टाइगर श्राफ की हीरोपंती-2 भी शामिल हैं।

बॉलीवुड में डेट चेंज का सिलसिला

बॉलीवुड में रिलीज डेट्स चेंज करने का सिलसिला चल पड़ा है। बाहुबली डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ से टक्कर टालने के लिए ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जनवरी से फरवरी में शिफ्ट हो गई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ गंगूबाई से बचने के लिए अप्रैल में पहुंची तो वहां 14 अप्रैल को पहले से मौजूद प्रभास की ‘सालार’ और यश की ‘KGF-2’ से उसकी टक्कर हो रही है।लाल सिंह के लिए अप्रैल के अंत में ईद का वीकेंड ढूंढा जा रहा था, लेकिन वहां पहले से ‘ हीरोपंती-2’ और ‘मे डे’ ने तारीख बुक कर ली है। ज्यादातर फिल्म मेकर्स 15 दिन तक किसी बड़ी फिल्म से कोई कॉम्पिटिशन टालने का ‘सूर्यवंशी’ मॉडल अपनाना चाहते हैं। इस चक्कर में रिलीज डेट्स चेंज हो रही हैं और अभी भी कुछ और डेट्स बदल सकती हैं।

नो-कॉम्पिटिशन का सूर्यवंशी मॉडल

‘सूर्यवंशी’ पर मेकर्स ने रिलीज टाइमिंग का रिस्क लिया और वह सफल रहे। ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के बाद 14 दिनों तक थिएटर में और कोई फिल्म नहीं आई। डेढ़ साल से बड़ी स्क्रीन पर मनोरंजन के लिए तरस रहे लोग थिएटर में वापस लौटे तो उनके पास सूर्यवंशी के अलावा कोई औरऑप्शन था ही नहीं। दो बड़ी फिल्मों की टक्कर में दोनों चली हो ऐसा पहले हो चुका है, लेकिन नो-कॉम्पिटिशन का यह मॉडल सब को ज्यादा पसंद आया है।