छावनी में तब्दील कानपुर का 3 किमी का इलाका; मेरठ-सहारनपुर समेत 8 शहरों में RRF-PAC तैनात

# ## National

(www.arya-tv.com) जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को यूपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सबसे ज्यादा कानपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां 3 जून को हुई हिंसा के बाद अभी तक तनाव कम नहीं हुआ है। हिंसा प्रभावित इलाके के 3 किमी का दायरा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस फोर्स, PAC और RAF तैनात कर दी गई है। डीएम और कमिश्नर ने गुरुवार रात को फोर्स के साथ रूट मार्च किया। इसके अलावा मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, कानपुर में भी सतर्कता बरती जा रही है।

कानपुर में मुख्तार बाबा को जेल भेजने से माहौल बिगड़ने का डर

कानपुर की नई सड़क पर 3 जून को हिंसा के बाद कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत अब तक 58 लोगों को जेल भेजा गया है। 2 दिन पहले ही हिंसा के आरोपियों को फंडिंग करने में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा काे जेल भेजा गया है। बिल्डर हाजी वसी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पर्दे के पीछे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

इससे इलाके में दहशत का माहौल होने के साथ ही एक बार फिर हिंसा की आशंका भी है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इसके साथ ही सभी जोन के डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार करवाई है।

कानपुर में ड्रोन से होगी निगरानी, 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात

सहारनपुर में 100 से ज्यादा वीडियोग्राफर रखेंगे बाजारों में नजर
सहारनपुर में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ था। 17 जून को शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ी गई। इसके बाद से सहारनपुर अब शांत नजर आ रहा है। इसके बावजूद एहतियातन इलाके में पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है। हालांकि, हिंसा झेल चुके इलाके में अब जिंदगी सामान्य ढर्रा पर आ चुकी है। आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस अलर्ट है। 100 से ज्यादा वीडियोग्राफर लगाए गए हैं। ये पल-पल होने वाली हलचल को कैमरे में कैद करेंगे।

मेरठ में फ्लैग मार्च; संवेदनशील स्थानों पर PAC और RAF संभाल चुकी है मोर्चा
मेरठ में गुरुवार शाम SSP प्रभाकर चौधरी ने RAF के साथ फ्लैग मार्च निकाला। SSP ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी है। अर्धसैनिक बल में RAF के अलावा अन्य फोर्स लगाई गई है। सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्य बाजारों, संवेदनशील स्थानों को खुद फोर्स के साथ मूवमेंट में रहेंगे।