सावधान! यूपी में लू का कहर, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी, अभी और बढ़ेगी गर्मी

# ## Environment UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में गर्मी का मौसम अब अपना रंग दिखाने लगा है. अप्रैल के महीने में ही सूरज की तपिश ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. दिन के समय में तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं. आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान करेगी. अगले कुछ दिनों प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्म लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने के जरुरत हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार 23 अप्रैल को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज लू की चेतावनी जारी की गई है. रविवार तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना बनी हुई है. बुधवार को भी पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में गर्म हवाएं परेशान करेंगी.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और देखने को मिलेगा. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

इन जिलों में तेज लू का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बाँदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद. गोंडा, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, सोनभद्र, ग़ाज़ीपुर, और चंदौली में तेज़ लू का अलर्ट जारी किया गया है.

24 और 25 अप्रैल को भी मौसम इसी तरह शुष्क रहने की संभावना बनी हुई है. रविवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी और लू परेशान करेगी. इस दौरान लोगों को ज्यादा से ज़्यादा पानी पीने की सलाह की जी गई है. ताकि लोगों के शरीर का तापमान सामान्य रह सके. गर्मी में लू से बचने के लिए घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. बहुत ज़रूरी न हो तब तक घर से बाहर नहीं निकलें.