ताजनगरी में प्रति दिन मिल रहे कोरोना के 20 मरीज

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी में जुलाई के महीने में CoronaVirus संक्रमण के नए मामलों का ग्राफ 20 से ज्‍यादा प्रतिदिन केस का बना हुआ है। दो और चिकित्‍सक कोरोना वायरस के शिकार बन चुके हैं। इधर चूंकि अब बारिश शुरू हो चुकी है इसलिए सावधानी भी ज्‍यादा बरते जाने की जरूरत है। इससे पहले सोमवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक 25 नए केस सामने आए थे, कुल कोरोना संक्रमित 1677 हो चुके हैं।.

संजीत के अपहरण-हत्याकांड: स्वजनों को कतई भरोसा नहीं पुलिस पर, पिता बोले ये सब बनावटी

इससे पहले रविवार को इस महीने के सर्वाधिक 27 मामले रिपोर्ट हुए थे। वहीं सोमवार को 17 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1375 हो चुकी है। कोई और मौत न होने से मृतक संख्‍या 97 पर ही है। वर्तमान में 205 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 43151 लोगों की जांच हो चुकी है, रविवार तक 41544 लोगों के सैंपल हुए थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 81.9 फीसद पर आ गई है। एक्टिव कंटेनमेंट जोन बढ़कर 95 हो गए हैं।

दो चिकित्सक, एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित सोमवार को कोरोना के 25 नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 1677 पहुंच गई है। आवास विकास कॉलोनी निवासी 41 साल के चिकित्सक, 61 साल के न्यू आगरा निवासी चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई है।

मारुति विहार बरौली अहीर निवासी 70 साल के बुजुर्ग मरीज, उनकी 60 साल की पत्नी के साथ ही 34 साल के बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे उनकी भी जांच कराई जा सके।

35 साल की शुभम विहार, कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी महिला मरीज, कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 60 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज, 40 साल के राम चंद्र पुरी सिकंदरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 32 साल की बरौली अहीर निवासी महिला मरीज, 70 साल के चांदनी चौक पिनाहट निवासी मरीज, इसी क्षेत्र के 25 साल के युवक और 53 साल के किरावली निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।