मुंबई में 2 आलीशान घर, खुद का प्रोडक्शन हाउस, कलेक्शन में लग्जरी कारें

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है.आज आपको रणबीर की नेट वर्थ के बारे में बताते है.

रणबीर कपूर ने साल 2007 फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. आइये आज आपको बताते हैं कि पिछले 16 सालों में रणबीर कपूर ने अपनी कितनी नेट वर्थ बना ली है. आज रणबीर रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस वसूलते हैं. उनकी टोटल नेट वर्थ 345 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसमें मुंबई में दो घर, रियल इन्वेस्टमेंट और लग्जरी कार कलेक्शन शामिल है.

रणबीर कपूर ने एक मूवी में काम करने के लिए 30 से 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा मूवी की कमाई में प्रॉफिट शेयर की भी डिमांड करते हैं. उन्होंने ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशंस में 20 लाख रुपये इन्वेस्ट किए हैं. ये पुणे बेस्ड कंपनी है. इसके अलावा म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी Saavn में भी उनके शेयर हैं.

रणबीर कपूर का मुंबई में आलीशान घर है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. पाली हिल में वास्तु हाउस 35 करोड़ रुपये का है. पुणे ट्रम्प टावर्स में एक अपार्टमेंट है, जो 13 करोड़ रुपये का है. रणबीर कपूर की ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई होती है. वह कई कंपनियों के ब्रैंड एम्बेसेडर हैं. वह किसी भी एक ब्रैंड को एंडोर्स करने के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

एक्टर लग्जरी कारों के शौकीन हैं. उनके कलेक्शन में मर्सिडीज़, रेंज रोवर, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों की लग्जरी कारें हैं. वह अक्सर अपनी अलग-अलग कारों की सवारी करते हुए नजर आते हैं. रणबीर कपूर का खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम पिक्चर शुरू है. इसे उन्होंने अनुराग बसु के साथ मिलकर शुरू किया था. इस बैनर के तले रणबीर ‘जग्गा जासूस’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं.