17 साल बाद बिग बॉस की वजह से फिर चर्चा में आई ‘कांटा लगा’ गर्ल

Fashion/ Entertainment

टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में अब तक तीन लोगों के नाम वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आया है। इसमें विकास पाठक, तहसीन पूनावाला और भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव का नाम शामिल है। अब घर में एक और सदस्य की एंट्री हुई है। इस सदस्य को आप सभी कांटा लगा गर्ल के नाम से जानते हैं।
‘कांटा लगा’ नाम सुनते ही आपके दिमाग में शेफाली जरीवाला का नाम सामने आ जाता है। इस गाने से आपकी कई यादें जुड़ी हैं। 90 के दशक में पैदा हुआ हर शख्स इस नाम से अंजान नहीं होगा। इस गाने में नजर आने वाली सीधी साधी लड़की शेफाली जरीवाला रातों-रात स्टार बन गई थीं।
जितना ये गाना पॉपुलर हुआ उतनी ही इसकी आलोचना भी हुई। लोगों ने इसे फूहड़ और अश्लील करार दिया लेकिन बावजूद इसके गाने को सुनने वालों की संख्या कम नहीं हुई। रिलीज के बाद से ही ये गाना डिस्को, शादी, पार्टी, ऑटोरिक्शा से लेकर लोगों के रिंग टोन तक पहुंच गया।
रिमिक्स हुए इस पुराने गाने में शेफाली जरीवाला ने जबरदस्त डांस किया था। गाने में वह एक अश्लील मैग्जीन पढ़ती हुई दिखाई दी थीं जिसकी वजह से लोगों ने इसे वल्गर मानकर घरों में बैन कर दिया था। लोगों ने शेफाली के डांस की कॉपी करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने के लिए शेफाली कैसे चुनी गईं थीं।
कॉलेज के बाहर खड़ी शेफाली को इस गाने में अचानक ही कास्ट कर लिया गया था। डायरेक्टर ने उनसे म्यूजिक वीडियो में काम करने का ऑफर दिया और साथ ही ये भी कहा कि इससे उनकी जिंदगी बदल जाएगी। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली शेफाली ने पैसों के लिए इसमें काम करने को हां कर दिया।
इसके बाद जो हुआ आपको मालूम ही है। शेफानी कभी एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं। इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद वह एमबीए करके अच्छी जॉब करना चाहती थीं लेकिन इस गाने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। शेफाली के लिए पहले ही गाने का हिट हो जाना किसी सरप्राइज से कम नहीं था। ‘कांटा लगा’ के अलावा शेफाली ने ‘कभी आर कभी पार’, ‘माल भारी आहे’ और ‘प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया’ जैसे गानों में डांस किया है।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर के शो में शेफाली की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि शा आगे क्या मोड़ लेता है। वहीं बता दें मिड वीक एविक्शन में सिद्धार्थ डे घर से बाहर हो चुके हैं।