जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटों पर 1620 ने की दावेदारी, जानें क्या है पूरा मामला

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 1620 लोगों ने नामांकन किया है। इस तरह से औसतन हर सीट के लिए 19 से अधिक दावेदार मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची बुधवार को जारी की जाएगी। उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए जाएंगे।

जिला पंचायत सदस्य के 84, ग्राम प्रधान के 1540, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2086 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 19820 पदों के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए दूसरे दिन रविवार को 670 लोगों ने नामांकन किया।

शनिवार को 950 ने नामांकन किया था। इस तरह से जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 1620 दावेदार मैदान में हैं। नामांकन के लिए सुबह आठ से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित था। इस अवधि में पंचायत भवन परिसर में प्रवेश करने वाले सभी ने नामांकन किया।

इसकी वजह से नामांकन की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही। नामांकन के लिए प्रत्याशियों और समर्थकों के पहुंचने का क्रम सुबह ही शुरू हो गया था और दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा। पंचायत भवन के सामने तथा आसपास के क्षेत्रों में समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही।

रोक के बावजूद कई प्रत्याशी जुलूस के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। प्रत्याशियों और समर्थकों के आने-जाने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। निर्वाचन अधिकारी एडीएम नजूल गंगा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो गई। सोमवार और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 40679 ने किया नामांकन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। चार तरह के पदों के लिए कुल 40679 लोगों ने नामांकन किया है। प्रधान के लिए 15593 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के लिए 10834 नामांकन हुए। कुल 23530 पदों के लिए नामांकन हुए।

इनमें जिला पंचायत सदस्य के 84, ग्राम प्रधान के 1540, बीडीसी के 2086 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 19820 पद शामिल हैं। ग्राम प्रधान के लिए कोरांव ब्लाक में सबसे अधिक 1222 नामांकन हुए। वहीं चाका ब्लाक में सबसे कम 214 लोगों ने प्रधान पद के लिए दावेदारी की है। बीडीसी के लिए भी कोरांव में सबसे अधिक 743 तथा चाका में सबसे कम 185 लोगों ने नामांकन किया।