वाराणसी में दो दिन में मिले कोरोना वायरस के 14 नए मामले

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने ​लगी है। बुधवार को कोरोना के छह मरीज मिलने के बाद गुरुवार को आठ नए मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें दो चिकित्सक भी शामिल हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद अब जिले में कुल 16 एक्टिव केस हो गए हैं।

तीन मरीज लगवा चुके हैं कोरोना की दोनो डोज
बृहस्पतिवार को संक्रमित आठ मरीजों में तीन लोगों ने कोरोना की दोनो डोज लगवाई है। इसमें दो चिकित्सक, एक छात्र शामिल हैं। इसके अलावा एक छात्र ने कोई भी टीका नहीं लगवाया है जबकि बिजनेस मैन महिला को केवल एक ही डोज लगी है। खास बात यह है कि यह सभी लोग कोरोना काल में पहली बार पॉजिटिव भी हुए हैं। आठ में से केवल दो लोग ही बाहर से आए हैं।

जिले में 14 स्टेटिक बूथ भी बनवाए गए हैं, जहां लोग कोरोना की जांच करवा सकेंगे। इसमें शहर में  छह और ग्रामीण में आठ स्टेटिक बूथ संचालित हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड से मिलते जुलते लक्षण दिखे तो तत्काल कोविड की जांच करानी चाहिए। जांच में पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य टीम को ट्रेवल हिस्ट्री, संपर्क में आने वालों की जानकारी भी देनी चाहिए।

यहां बने हैं स्टेटिक बूथ
स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर
शहरी सीएचसी शिवपुर
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा
ईएसआईसी हॉस्पिटल पांडेयपुर

ग्रामीण क्षेत्र के बूथ
पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी काशी विद्यापीठ, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी चिरईगांव, सीएचसी चोलापुर एवं सीएचसी अराजीलाइन को स्टेटिक बूथ बनाया गया है।