खिचड़ी मेला: गोरखपुर से नौतनवा के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन , कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) खिचड़ी मेला में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए गोरखपुर से बढ़नी और गोरखपुर से नौतनवां के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेनें 12 से 14 जनवरी तक रोजाना एक-एक फेरे के लिए चलेगी।  

ट्रेन बढ़नी और नौतनवां से रात 10 बजे रवाना होंगी और भोर में तीन बजे नकहा पहुंच जाएगी। यहां से यात्री आसानी से गोरखनाथ मंदिर पहुंच जाएंगे। अनारक्षति स्पेशल के रूप में चलने वाली इन ट्रेनों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए रेलवे ने यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। मास्क न पहनने पर यात्री से 200 से 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

सहजनवां-दोहरीघाट रेल परियोजना को स्वीकृति मिलने पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विन वैष्णव का आभार जताया है। परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में वे बृहस्पतिवार को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर विनय कुमार त्रिपाठी से मिले। महाप्रबंधक ने बताया कि सहजनवां-दोहरीघाट परियोजना सहजनवां, खजनी, बांसगांव, धुरियापार चीनी मिल, गोला, बड़हलगंज होते हुए दोहरीघाट तक है।

वहीं, सांसद ने बताया कि इस रेल परियोजना के लिए भारत सरकार ने प्रथम किस्त के 20 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं। इस धनराशि से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। उन्होंने महाप्रबंधक को आश्वासन दिया कि परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण में यदि कोई समस्या आती है तो उसका अविलंब समाधान किया जाएगा। रेल लाइन बनने से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। लोगों को यात्रा की सुविधा मिलेगी।