एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में खेलेंगे लखनऊ मुए थाई के 14 खिलाड़ी

Lucknow

लखनऊ। लखनऊ के 14 मुए थाई खिलाड़ी नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होने वाली एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में आगामी 21 से 23 जुलाई 2023 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में मार्शल आर्ट की तकरीबन सभी शैलियों के दिग्गज एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर एकत्रित होंगे। इस प्रतियोगिता में कई विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेंगे।
लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र चौरसिया के अनुसार इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 14 खिलाड़ी सहित 5 आफिशियल भी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व उत्तर प्रदेश मुए थाई एसोसिएशन के चेयरमैन डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) को नेशनल मार्शल आर्ट एक्सीलेंस अवार्ड-2023 प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के महासचिव धर्मेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष सशक्त सिंह व संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारीगण ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

  • भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम

सीनियर वर्ग में रोहन सिंह, जय लालवानी
जूनियर वर्ग में शिवांश भार्गव, अभय चौरसिया
सब जूनियर वर्ग में कनिष्क कश्यप, दिव्यांशी, रिया कश्यप, राशि सिंह,
पीयूष सिंह, मुस्कान बानो, नैमिष यादव, आर्यन यादव, शताक्षी शुक्ला सिद्ध अग्रवाल।

  • ऑफिशियल : रोहित राज, आकाश मौर्य, मनोज गुप्ता, तरुण भोला, नकुल गोंड।