10 वी पास के लिए है सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका , जल्द करें आवेदन

Education

(www.arya-tv.com) सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। हम यहां आपको कई ऐसे विभागों में निकली सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी के साथ नोटिफिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के लिंक भी दिए जाएंगे। साथ ही अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ पर। तो चलिए लेते हैं सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारियां…

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 19 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। मात्र एक इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर, 2020 से पहले कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 60,000 से 80,000 तक प्रति महीना सैलरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नौकरियां

बीएचयू में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर, 2020 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क भी नहीं देना होगा। बीएससी की डिग्री इस नौकरी के लिए निर्धारित की गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। तो फिर देर किस बात की नीचे दिए गए लिंक से जल्द ही आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन करें।

DRDO में सीधे हो रही हैं भर्तियां, छूट न जाए मौका

अगर आप नौकरी खोज रहे हैं, तो डीआरडीओ में कई पदों पर नौकरियां के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नौकरियां मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पदों के लिए निकली हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए आपको किसी प्रकार की लिखित परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू जनवरी में होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेश चेक करें।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ने यूजीसी नेट जून 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून की परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर और 13 नवंबर, 2020 के बीच किया गया था। यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था। इस साल कोरोनावायरस के चलते देशभर में नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित हुई थी।

लोक सेवा आयोग में नौकरियां

पंजाब लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया कल यानि 27 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे। अभ्यर्थी इस वेबसाइट www.ppsc.gov.in के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

दिल्ली में सरकारी नौकरी का शानदार मौका सामने आया है।  नीति आयोग में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 24 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 24 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इस नौकरी के लिए आवेदकों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।