लखनऊ। फ्रंट लाइन ड्यूटी के दौरान पुलिस, पीएसी व जीआरपी समेत अन्य इकाइयों में अब तक 10142 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें से 85 प्रतिशत यानी 8556 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर फिर से अपनी ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। शेष पुलिसकर्मियों का अभी इलाज चल रहा है। डीजीपी एचसी अवस्थी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी पुलिस थानों, कार्यालयों, पुलिस लाइंइ, पीएसी व जीआारपी आदि की नियमित साफ सफाई व सेनेटाइजेशन किए जाने तथा मास्क, इंफ्रारेड थर्मामीटर व आक्सीमीटर आदि का प्रयोग करने की हिदायत दी है।