टप्पल में 100 बेडेड क्रिटिकल केयर यूनिट की होगी स्थापना : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Lucknow
  • उप मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक ने पनैठी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा
  • संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू, मलेरिया के प्रसार एवं रोकथाम के लिए शासन द्वारा आवंटित धनराशि का जनहित में सदुपयोग किया जाए
  •  वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से करें चिकित्सकों की भर्ती
  • संचारी रोग नियंत्रण एवं उसके प्रसार को गंभीरता से लेते हुए डीएम अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक कर विभागीय कार्यों की कारगुजारी की करें समीक्षा
  • चिकित्सालयों में साफ-सफाई के साथ उनका बेहतर  कराया जाए
  • निष्प्रयोज्य एंबुलेंस को इधर-उधर खड़ा करने के बजाए कराएं नीलामी

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अलीगढ़ पहुॅचकर पनैठी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों को सरकारी चिकित्सालयों में सभी प्रकार की सुविधाऐं मुहैया होनी चाहिए। किसी भी अस्पताल में दवाइयों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों पर ध्यान दें, उपलब्ध धनराशि का जनहित में सदुपयोग करें। इस दौरान उन्होंने टप्पल में क्रिटिकल केयर यूनिट भी स्वीकृत करने की भी बात कही।

उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों से जनपद में प्रदत्त की जा रहीं चिकित्सीय सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू, मलेरिया के प्रसार एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागीय अधिकारियों से भी जानकारी प्राप्त कर शासन द्वारा आवंटित धनराशि का जनहित में सदुपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों में मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। संचारी रोगों के बारे में मरीजों को नियंत्रण व सुरक्षा के उपायों के बारे में अच्छे से जानकारी देते हुए काउंसलिंग की जानी चाहिए, ताकि रोगियों में रोग के प्रसार एवं नियंत्रण के बारे में समझ विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में व्हील चेयर एवं स्ट्रैचर की पर्याप्त व्यवस्था होने के साथ ही उनके संचालन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि चिकित्सालय पहुॅचे किसी भी दिव्यॉगजन एवं अति बीमार व्यक्ति को परेशानी न हो और तत्काल चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त हो सके। इस दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव, सर्जरी, ओपीडी, आईपीडी के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

 उपमुख्यमंत्री  ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त सुविधाऐं एवं दवाइयॉ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। किसी भी मरीज को बाहर की दवाइयॉ न लिखी जाएं। उन्होंने कहा कि जहॉ भी चिकित्सकों की कमी है, वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चिकित्सकों की भर्ती की जाए। सभी स्वास्थ्य इकाइयॉ संचालित अवस्था में रखीं जाएं। परिसर एवं वार्ड में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। रोगी कल्याण निधि का उपयोग जनहित में इस प्रकार से किया जाए कि अधिकाधिक मरीज लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस का विशेष रख-रखाव रखते हुऐ रेस्पॉस टाइम में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को स्वस्थ कर उसे सकुशल घर भेजना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में होना चाहिए।