आगरा कोरियर कंपनी डकैती में अबतक 19 लाख बरामद:1 अपराधी और गिरफ्तार

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)आगरा में कोरियर कंपनी के ऑफिस में घुसकर दिनदहाड़े डकैती डालकर 40 लाख रुपये लूटने वाले 1 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पिता और भाई को भी आरोपी की मदद करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 4 लाख नकद बरामद हुए हैं।

बीती 22 जुलाई को रावतपाड़ा की तिवारी गली में एनएम कोरियर कम्पनी के ऑफिस में घुसकर 4 बदमाशों ने हथियारों के दम पर ऑफिस में रखे 40 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस की जांच में तीन लोग बाहर रेकी करते हुए भी पाए गए थे। सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों के बाइक और स्कार्पियो कार से आने की जानकारी हुई थी। नम्बर ट्रेस करने पर आरोपी खंदौली क्षेत्र के होने की बात सामने आई थी।

पुलिस ने 26 जुलाई को 2 अभियुक्त और सहयोगियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर 4 लाख रुपए बरामद किए। इसके बाद 29 जुलाई को 1 आरोपी और 4 सहयोगियों को गिरफ्तार कर 8 लाख 49 हजार बरामद किए गए। 1 जुलाई को 1 आरोपी गिरफ्तार कर 3 लाख रुपए और स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई।

मंगलवार को 1 आरोपी ओमप्रकाश को उसके भाई लोभान और पिता खुशीराम के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट के 4 लाख बरामद हुए हैं। एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार आरोपी कोठी मीना बाजार के पास कहीं भागने की फिराक में थे। उसी समय इन्हें पकड़ा गया है।

अब तक यह हुई बरामदगी
एसपी सिटी के अनुसार अब तक आरोपियों और उनका सहयोग करने वालों को मिलाकर कुल 14 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। इस दौरान 5 अवैध असलहा और 1 स्कार्पियो गाड़ी समेत 19 लाख 49 हजार रुपये बरामद हुए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और शेष रकम बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हवाला पर चुप है पुलिस
पुलिस हिरासत में आरोपियों द्वारा बयान दिया गया है कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने जानकारी दी थी। उन्होंने सोचा था की हवाला का पैसा होने के कारण कोई मुकदमा नहीं दर्ज होगा। इसके बावजूद पुलिस अभी तक कंपनी में लोगों द्वारा पैसे भेजने की कोई तस्दीक नहीं कर रही है और न पैसों का स्रोत ही पता कर रही है।