सफर के दौरान पूरा मेकअप किट रखने की जगह, बस इन 3 चीज़ों को दें जगह खूबसूरत और फ्रेश लुक

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv,com) ट्रिप की पैकिंग के दौरान कपड़ों के साथ ही हम मेकअप की भी कई गैरजरूरी चीज़ें भर लेते हैं और बाद में जब बैग भारी हो जाता है तो समझ नहीं आता कि क्या निकालें और क्या छोड़ें। ये प्रॉब्लम लगभग हर एक लकड़ी की है। तो ऐसे में आपको मेकअप की उन चीज़ों के बारे में जानना चाहिए, जिनका आप अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं इससे किन चीज़ों को निकालना है ये चुनना आसान हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर, लिपस्टिक का इस्तेमाल आप ब्लश और आईशैडो की तरह भी कर सकती हैं, तो वहीं काजल को आप आइब्रो पेंसिल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

फ्रेगरेंस

मौसम कोई भी हो ट्रिप पर जा रहे हैं तो अपने बैग में परफ्यूम या एक अच्छा सा बॉडी मिस्ट जरूर रखें। जिनको बहुत ज्यादा पसीना आता है उनके लिए तो ये और भी ज्यादा जरूरी चीज़ है। पसीने के वजह से शरीर से आनेवाली दुर्गंध से छुटकारा मिलेगा। बॉडी के अलावा इसे अपने स्कॉर्फ पर भी छिड़कें और उससे बालों को बांधें, इससे पूरी बॉडी से हल्की-हल्की खुशबू आती रहेगी जिससे सफर के दौरान मूड खुशनुमा बना रहेगा।