शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़, मची अफरातफरी

# ## Lucknow National UP

आर्य टीवी डेस्क। सोमवार को देशभर में शराब की दुकानें खुलीं तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दुकानों के बाहर लंबी लंबी लाइने लग गई। शराब के शौकीन दर्जनों बोतलें खरीदने लगे। भीड़ को देखते हुए कई जगह दुकानें बंद करनी पड़ी, कहीं पुलिस बुलानी पड़ी तो कई जगहों पर सख्ती भी देखी गई।

आपको बता दें कि लॉकडाउन 3.0 का सोमवार को पहला दिन है। इस बीच ग्रीन, रेड और औरेंज जोन में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी लोगों को पालन करना था, लेकिन ज्यादातर जगहों पर ऐसा नहीं दिखा। सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुकानें खुली हैं।

-आबकारी विभाग की मात्र एकल दुकानों को प्रातः 10:00 से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।
-मॉल , कॉम्प्लेक्स में मौजूद शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी।
-मॉडल शॉप में भी बिकेगी शराब, लेकिन पीना प्रतिबंधित होगा।
-दुकानों में बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से हो पालन करना होगा।