भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले सेना प्रमुख, जल्द 13वें दौर की वार्ता होगी

# ## International National

(www.arya-tv.com) भारत-चीन सीमा पर गतिरोध की स्थिति पर जानकारी देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले कई महीनों से बार्डर पर स्थिति सामान्य है। भारत-चीन गतिरोध पर समाचार एजेंसी एएनआइ को सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने बताया, ‘पिछले 6 महीनों में स्थिति काफी सामान्य रही है।

हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी और हम इस बात पर आम सहमति पर पहुंचेंगे कि कैसे सैनिक पीछे हटें।’ उन्होंने आगे कहा कि धीरे-धीरे सभी टकराव वाले बिंदु हल हो जाएंगे। मेरा दृढ़ मत है कि हम अपने मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं। मुझे आशा है कि हम परिणाम प्राप्त करने में सक्षम होंगे।