पीसी चाको दिल्ली का प्रभार छोड़ वापस जाना चाहते हैं केरल

UP

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश के प्रभारी पीसी चाको ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखा है कि वह केरल वापस जाना चाहते हैं। बता दें कि पीसी चाको बीते साढ़े चार साल से दिल्ली में कांग्रेस के प्रभारी की कमान संभाल रहे हैं।
ऐसे में माना जा सकता है दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। ऐसे में अब अगर उनकी बात कांग्रेस हाई कमान स्वीकार कर लेता है तो सोनिया गांधी के सामने दिल्ली में संगठन को एक बार फिर खड़ा करने की चुनौती होगी।

पीसी चाको के इस्तीफे की मांग
गौरतलब है कि जब लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के हार की समीक्षा के लिए तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित की बुलाई बैठक में प्रभारी पीसी चाको के साथ तीनों कार्यकारी अध्यक्ष व दूसरे पदाधिकारी भी थे।

लोकसभा चुनाव में हार पर चर्चा के दौरान पूर्व पार्षद रोहित मनचंदा ने कहा कि पीसी चाको को नवंबर 2014 में दिल्ली प्रदेश प्रभारी बनाया गया था। उनकी अगुवाई में पार्टी न सिर्फ हालिया लोकसभा चुनाव, बल्कि 2015 का दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी हारी है। 2017 का एमसीडी चुनाव भी कांग्रेस के लिए खराब रहा।