पाकिस्तान ने पूरी तरह बंद किया भारत से आयात-निर्यात

Business

अनुच्छेद-370 खत्म करने से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध घटाने और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है। द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने का मतलब है कि अब दोनों देशों के बीच व्यापार बंद हो जाएगा।

पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय व्यापार निलंबित होने से सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान ने नागरिकों पर पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान कई जरूरी वस्तुओं का आयात भारत से ही करता है। जबकि भारत पाकिस्तान पर कम निर्भर है। यह दावा भारतीय व्यापार विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की तरफ से राजनयिक संबंध घटाने की घोषणा के बाद किया।

इन उत्पादों का होता है आयात-निर्यात
पाकिस्तान की ओर से भारत को कई उत्पादों का निर्यात किया जाता है। इसमें प्रमुख तौर पर निम्न सामान शामिल है।

ताजे फल (जैसे अमरूद, आम और अनानास)
सीमेंट
ड्राई फूड
बड़े पैमाने पर खनिज एवं अयस्क
तैयार चमड़ा
कच्चा कपास
मसाले
ऊन
रबड़ उत्पाद
अल्कोहल पेय
मेडिकल उपकरण
समुद्री सामान
प्लास्टिक
प्रसंस्कृत खाद्य
अकार्बनिक रसायन
मेडिकल उपकरण
समुद्री सामान

वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान को जो उत्पाद निर्यात किए जाते हैं, उनमें निम्न सामान शामिल हैं।

चीनी
चाय
पेट्रोलियम ऑयल
कॉटन
टायर
रबड़
ऑयल केक
कच्चा कपास
सूती धागे
डाई
इमरान खान ने बुलाई थी NSC बैठक
दरअसल अनुच्छेद-370 खत्म करने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन से तिलमिलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद जारी बयान में बताया गया कि एनएससी में भारत से राजनयिक रिश्ते घटाने का फैसला हुआ है। साथ ही द्विपक्षीय व्यापार भी निलंबित कर दिया गया है।