न्यूजीलैंड ए ने दूसरे अनौपचारिक वनडे में इंडिया ए को हराया

Game

इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की अनौपचारिक वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ए टीम ने इंडिया ए को 29 रन से हराकर सीरीज ने 1-1 की बराबरी कर ली।

मैच में इंडिया ए के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ए टीम ने जॉर्ज वर्कर के शतक और कोल मैककोनी के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 295 रन बनाए और इंडिया ए के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा। इंडिया ए की तरफ से इशान पोरेल सबसे सफल गेंदबाज रहे और 50 रन देकर तीन विकेट झटके।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 266 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इंडिया ए की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।