देशभर में स्थापित होंगे एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट सेंटर

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) वर्ल्ड ट्रामा दिवस के मौके पर रविवार को केजीएमयू से छह डाक्टरों की टीम एड़वांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट सेंटर(ATLS यानी एटीएलएस) को स्थापित कराने के लिए पटना रवाना हो गई। यहां तीन दिनों का कोर्स करवा कर इस सेंटर की शुरुआत की जाएगी। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में इस तरह के एटीएलएस सेंटर खोलने का की योजना बनाई है। इसके लिए KGMU को एटीएलएस का नोडल सेंटर बनाया है।सड़क दुर्घटनाओं समेत अन्य हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा। यही कारण कि विशेषज्ञ ट्रामा के मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने पर जोर देते है। KGMU चिकित्सकों का दावा है कि वक्त पर उन्हें सही उपचार मिल जाए तो इनमें से 80 फीसद से अधिक घायलों की जान बचाई जा सकती है।

बिहार का पहला केंद्र होगा पटना

केजीएमयू में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर व ATLS कोर्स के राष्ट्रीय निदेशक डा. विनोद जैन ने कहा कि पटना में खोला जा रहा एटीएलएस केंद्र बिहार का पहला व देश का 21 वां केंद्र होगा। इसके बाद पश्चिम बंगाल में ऐसे ही केंद्र की स्थापना के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। इसके बाद आंध्रप्रदेश व अन्य राज्यों में इसी तरह के केंद्र खोले जाएंगे। केजीएमयू उन सभी केंद्रों की स्थापना में सहयोग करेगा। केजीएमयू कुलपति डा. बिपिन पुरी के निर्देशन में रविवार को पटना भेजी गई टीम में डा. विनोद जैन के अलावा डा. समीर मिश्रा, डा. यदुवेंद्र धीर, डा. शालिनी गुप्ता व डा. विकास सिंह शामिल हैं।पटना के इंदिरागांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में इस एटीएलएस केंद्र की स्थापना कराई जा रही है। डा. विनोद जैन ने बताया कि देश भर में ऐसे सेंटर खोले जाने की बेहद जरूरत है। इसमें डाक्टरों व अन्य स्टाफ को ट्रामा के मरीजों को हैंडल करने की तरकीब व बारीकियां बताई जाएंगी। मसलन ट्रामा के मरीज को कब व किन परिस्थितियों में सीपीआर देना है, कैसे देना है। बहते रक्त को कैसे रोकना है। मरीज को हॉस्पिटल कितना जल्दी पहुंचाना है और अस्पताल ले जाते समय किन बातों का ध्यान रखना है। मरीज का कोई अंग टूट या कट गया है तो क्या सावधानी रखनी है? सभी के बारे में टीम को प्रशिक्षित किया जाएगा।