कोरोना का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 8, 419 संक्रमित

# ## National UP

कुल 23 राज्यों में कोरोना ने पसारे पैर
महाराष्ट्र में कोरोना के 89 पॉजिटिव केस
UP के नोएडा में 8 लोग कोरोना पीड़ित

नई दिल्ली। चीन, इटली और फ्रांस के बाद अब भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक इस वायरस से 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इससे इफेक्टेड मरीजों की संख्या बढ़कर 419 हो गई है। अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं।

दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड,छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई है। मरने वाला फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। हालांकि, वह पहले कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया था। इसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत के कारण उसकी मौत हुई है।