आतंकी अलर्ट के बाद बना अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान

National

अमरनाथ यात्रा हमेशा से आतंकियों को खटकती रही है। इस बार भी आतंकियों ने यात्रा के दौरान विस्फोट करने की योजना बनाई है। इस अलर्ट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने फुल प्रूफ प्लान बनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।

आपको बता दें कि सुरक्षा बलों को खबर मिली है कि आतंकी यात्रा के दौरान हैंड ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट करवा सकते हैं।

पहली जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार 45 हजार जवान तैनात रहेंगे। साल 2015 में 16 हजार और 2018 में सेना, अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के करीब 35 हजार जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगाए गए थे।