लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी डॉ. प्राची ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में सूर्य आशन से लेकर अनुलोम—विलोम और ध्यान मुद्रा आशन किया है।
साध्वी ने कहा कि योग से आज भी निरोग रहा जा सकता है। हिंदू धर्म में योग आदि काल से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर इसे जीवन में नियमित रूप से उतारने का आग्रह किया था। हम सभी योग से निरोग हो सकते हैं। हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए।