अब टीम इंडिया में नहीं दिखेंगे ऋद्धिमान साहा:श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिलेगी टीम में जगह

# ## Game

(www.arya-tv.com) दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में शामिल ऋद्धिमान साहा अब शायद ही कभी टीम इंडिया में खेलते दिखाई देंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के आखिरी में भारत के दौरे पर आने वाली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में साहा की जगह आंध्र प्रदेश के केएस भरत को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। भरत इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने इशारा किया है कि यदि साहा इस सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने जाते हैं तो उनका इंटरनेशनल करियर एक तरीके से खत्म हो जाएगा, क्योंकि टीम मैनेजमेंट की नजर अब फ्यूचर के लिए टीम तैयार करने पर है।

उम्र भी आ रहे है साहा के आड़े
BCCI सूत्र के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट के प्रभावशाली लोगों ने साहा को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और पंत के साथ कुछ नए बैकअप तैयार करना चाहते हैं। साहा को समझाया गया कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा, क्योंकि अब समय आ गया है जब केएस भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले।

साहा की बढ़ती उम्र भी उनके टीम इंडिया में बने रहने के आड़े आ रही है। उनकी उम्र 37 साल हो चुकी है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से किसी भी खिलाड़ी के लिए रिटायरमेंट की उम्र मानी जाती है।

रणजी में भी नहीं खेलने का मन बनाया
ऋद्धिमान साहा ने रणजी ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, शायद साहा ने BCCI के अधिकारियों के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुने जाने की जानकारी देने के बाद ही रणजी में भी नहीं खेलने का मन बनाया है। साहा ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को बता दिया है कि वह निजी कारणों से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।