दुनिया भर में मनाया जा रहा विश्व टीबी दिवस

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) 15 दिन से लगातार खांसी तो टीबी की जांच जरूर करवाएं, इसके लिए सरकार व्यापक प्रचार कर रही है, लेकिन लोग खांसी को नजरअंदाज करते रहे। जब स्क्रीनिंग के लिए टीम घरों पर पहुंची तो 5642 मरीज टीबी के मिले। यह आंकड़े जनवरी से मार्च तक के है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. यूबी सिंह ने बताया कि जिले में 22477 मरीज टीबी के हैं। इसमें से जनवरी से 23 मार्च तक आठ लाख लोगों की स्क्रीनिंग में 30 हजार संदिग्ध लोगों के बलगम के नमूने लेकर जांच कराई। इसमें से 5642 मरीज टीबी के मिले। पूछताछ में इनमें से 600 से अधिक तो ऐसे मरीज थे, जिनको दो से तीन महीने से खांसी थी, फिर भी जांच नहीं कराई।

एमडीआर बच्चों में 30 लाख रुपयों का खर्च  

समन्वयक कमल सिंह ने बताया कि मल्टी ड्रग रजिस्टेंट टीबी से पीड़ित बच्चों का  सरकार विशेष दवा से इलाज करा रही है। इसमें पूरा कोर्स का 30 लाख रुपये का खर्च है।

मंगलवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित होटल में स्वास्थ्य विभाग ने टीबी जागरूकता कार्यक्रम में धर्मगुरु बुलाए। इसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. यूबी सिंह ने कहा कि टीबी की जांच के लिए धार्मिक स्थलों पर शिविर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम करने में सहयोग मांगा। इस पर महंत योगेश पुरी, मौलाना रियासत अली, भंते ज्ञानरत्न ने इसमें पूरा सहयोग देने को कहा। कार्यक्रम में अरविंद कुमार, मधुमिता, कमल सिंह रहे।