आगरा में कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, एक परिवार में नौ लोग हुए संक्रमित

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के नौ नए मरीज और मिले। इनमें तीन मरीज एक ही परिवार के है। परिवार में दो महिला और एक पुरुष संक्रमित हुए हैं। सेमरा खंदौली, आगरा कैंट, फतेहाबाद रोड, खटीक पाड़ा, शांति नगर कमला नगर और न्यू राहुल विहार दयालबाग में एक-एक मरीज मिला है।

प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 604985 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें 10602 संक्रमित पाए गए। कुल संक्रमितों में से 10372 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि एक साल में 176 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 51 पर पहुंच गया है।

कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भी भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। आइसोलेशन वार्ड में चार मरीज भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और आईसीयू में इलाज करा रहे हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग होगी। उनकी स्क्रीनिंग कर नमूने लिए जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। संक्रमित मिलने पर होम आइसोलेशन में उपचार दिया जाएगा।

ट्रैकिंग टीम के प्रभारी डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीज के ऑफिस, कॉलेज के अलावा अन्य संपर्क में आए कम से कम 25 लोगों की ट्रैकिंग होगी। मरीज से पूछकर ऐसे लोगों की रिपोर्ट बनेगी। उनकी स्क्रीनिंग कर अनिवार्य रूप से नमूने लिए जाएंगे।

जांच रिपोर्ट आने तक सभी को होम क्वारंटीन में रहना होगा। इनमें से कोई संक्रमित मिलता है तो उसे होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। संक्रमित मरीज के परिजनों के भी नमूने लेकर जांच कराई जाएगी।

संक्रमित मरीज के घर के आसपास 100 घरों में स्वास्थ्य सर्वे होगा। एएनएम-आशाएं जाकर स्क्रीनिंग करेंगी। उनमें कोरोना के लक्षणों की पता करने के साथ यात्रा समेत अन्य जानकारी जुटाएगी। 10 दिन में पहले दिन, तीसरे और दसवें दिन स्क्रीनिंग होगी।