BBAU में मनाया गया विश्व साईकिल दिवस

Lucknow
  • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व साईकिल दिवस

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 3 जून को 20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन, 67 यू. पी.बटालियन, एनसीसी एवं विश्वविद्यालय खेल अनुभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन० एम० पी० वर्मा के दिशानिर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बिरसा मुंडा छात्र गतिविधि केन्द्र से साईकिल चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के संयोजक ले. (डॉ०) मनोज कुमार डडवाल ने बताया कि हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य साइकिल चलाने से स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है। रोजाना साइकिल चलाने से शरीर फिट और तंदुरुस्त रहता है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान प्रो० बी० एस० भदौरिया, प्रो० संजय कुमार, कैप्ट. डॉ० राजश्री, डॉ० ओ० पी० सैनी, एनसीसी के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।