(www.arya-tv.com)भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राज्यसभा गीता शाक्य की अध्यक्षता में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार वा राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ महिलाओं तक पहुंच सके ,उद्यमिता के क्षेत्र में भी वह अग्रणी होकर कार्य कर सकें इसके निमित्त एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
महिलाओं को संबोधित करते हुए गीता शाक्य ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने समय-समय पर महिलाओं के हितों के लिए अनेक सफल योजनाओं का कार्यान्वयन किया है । जिसका बड़े स्तर पर लाभ देश व प्रदेश की महिलाओं को मिला है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं को जो छोटे लघु उद्योग व गृह उद्योग के माध्यम से अपने परिवार का सहयोग करती हैं को प्रदेश स्तरीय सरकारी योजनाओं का लाभ जेम पोर्टल (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस )के माध्यम से प्राप्त हो सके , इसके लिए महिलाओं का मुफ्त रजिस्ट्रेशन जेम पोर्टल पर करा कर उन्हें सीधे सरकार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है ।
महिलाएं छोटे उद्योग करती हैं सामान बन जाने के बाद उसे बेचने की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,जेम पोर्टल पर सरकार की आवश्यकता के अनुसार किस प्रकार उनसे जुड़ कर अपने रोजगार को राज्य स्तर पर बड़ा कर सकती हैं के लिए एक सार्थक प्रयास केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यशाला में केंद्र से इस अभियान की संयोजक आदरणीय उषा बाजपेई का मार्गदर्शन वा प्रशिक्षण सभी एनजीओ प्रतिनिधियों लघु उद्योग ,गृह उद्योग चलाने वाली महिला उद्यमियों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अनेक महिला उद्यमी लखनऊ की प्रतिष्ठित एनजीओस के प्रतिनिधि ने सहभागिता की। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष रिशु भाटिया संग संपूर्ण भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी व महानगर पदाधिकारी बहने उपस्थित रहीं।