यूपी सरकार के बजट से महिलाओं को उम्मीद, जानिए क्या है नियम

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बजट से पहले मध्यमवर्गीय परिवार रसोई बजट में राहत की आस लगा रहे है। बजट में रसोई गैस सिलिंडर पर जीएसटी कम करने का एलान हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार अपना वैट वापस ले ले तो मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिल सकती है।

पेट्रोल पर 28.08 फीसद और डीजल पर 17.48 फीसद वैट राज्य सरकार का है। वैट में राहत से ईधन कीमतों में फौरी तौर पर राहत मिल सकती है। पेट्रोलियम कंपनियों ने तीन महीने में सिलिंडर के दाम में 175 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी। मौजूदा समय में घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाला सिलिंडर 787.50 रुपये का मिल रहा है। 19 किलो का व्यावसायिक सिलिंडर 1561.50 रुपये और छोटा सिलिंडर 246 रुपये में एजेंसियों से मिलने लगा है। आसमान छूती कीमतों से रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है। बाकी कसर पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने पूरी की है।

तिथियां पेट्रोल – डीजल की बढ़ी कीमतें

05 जनवरी : 74.49 – 83.82

06 जनवरी : 74.77 – 84.01

08 जनवरी : 74.77 – 84.10

12 जनवरी : 75.02 – 84.20

21 जनवरी : 76.88 – 85.62

05 फरवरी : 77.41 – 86.02

12 फरवरी : 78.41 – 86.79

13 फरवरी : 79.03 – 87.16

क्या कहते हैं जानकार

सिलिंडर के रेट बढ़े हुए है। राज्य सरकार पांच फीसद के जीएसटी पर छूट दे सकती है। पेट्रोलियम कंपनियों ने दिसंबर के बाद लगातार रेट बढ़ाए हैं।

रंजना सोलंकी, रसोई गैस डिस्ट्रिब्यूशन एसोसिएशन

पेट्रोल पर 28.08 फीसद और डीजल पर 17.48 फीसद वैट राज्य सरकार का है। अगर सरकार राहत देना चाहेगी तो वैट को कम कर सकती है, हालांकि इसकी उम्मीद कम है।

अनिल अग्रवाल, मालिक पेट्रोल पंप

क्या कहते हैं लोग

रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है। सिलिंडर घर पहुंचने के बाद 800 रुपये देते हुए दर्द होता है। सब्सिडी भी खत्म हो चुकी है।

प्रीति गुप्ता, निवासी, वीरसावरकरनगर

पेट्रोल-डीजल सौ के पास होने में थोड़ी ही कसर बची हुई है। मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर टूट चुकी है। सरकार को समझना होगा।