महिला को था ब्रेन हेमरेज,अंतिम संस्कार के बाद, जांच रिपोर्ट में निकली कोरोना संक्रमित

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) राजधानी में शहर की एक महिला को ब्रेन हेमरेज था परिवार को लोगों ने महिला को अस्पताल ले जाने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी गई और एक सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भी भेज दिया गया, जांच रिपोर्ट आने के पहले महिला को मौत हो गई थी। परिवारजन और रिश्तेदारों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया पर जब पता चला की महिला कोरोना पॉजिटिव थी इसके बाद अफरातफरी मच गई। फूलबाग निवासी 64 वर्षीय महिला को ब्रेन हेमरेज हो गया। परिवारजन बेसुध हालत में महिला को लेकर गोला गंज के निजी अस्पताल पहुंचे। महिला की कई जांचें की गईं।

डॉक्टरों ने ऑपरेशन ही विकल्प सुझाया। ऐसे में कोरोना टेस्ट के लिए स्वैब का सैंपल भेज दिया। मगर, शनिवार सुबह परिवारजनों ने ऑपरेशन कराने से मना कर दिया। एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक अस्पताल में परिजनों ने कागज पर लिखकर खुद की मर्जी से मरीज लेकर चले गए। वहीं, साढ़े दस बजे के करीब बुजुर्ग मरीज की घर पर मौत हो गई। दोपहर में शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वहीं, रात में निजी लैब से रिपोर्ट आई। इसमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

बुजुर्ग की मौत पर पड़ोसी व रिश्तेदार जुटे थे। शव को सिपुर्द-ए-खाक करते समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ। सीएमओ की टीम ने रविवार को मरीज की तलाश की। घर पहुंचने पर उसकी मौत व अंतिम संस्कार की जानकारी मिली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। चार घर वालों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, अंतिम संस्कार में गए लोगों को फोन किया गया। डायरेक्ट संपर्क में आए 20 लोगों को क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आए सैकड़ों में दहशत कायम है।

राजधानी में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें आठ जीआरपी व दो आरपीएफ जवान और दो उनके पारिवारिक सदस्य हैं। वहीं, फूलबाग निवासी मृत महिला है। इसके अलावा बारूदखाना निवासी संक्रमित महिला के परिवार के एक अन्य सदस्य में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जानकीपुरम में भी वायरस ने दस्तक दे दी है। यहां के एक व्यक्ति में संक्रमण मिला है। ऐसे में शहर में मरीजों की संख्या 380 हो गई है। रविवार को मिले 15 संक्रमितों में तीन महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं।