WIvsIND: जीत से सिर्फ आठ कदम दूर टीम इंडिया

Game

वेस्टइंडीज और भारत के बीच जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 416 के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली 117 रन पर ही सिमटी गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 299 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट गंवाकर 168 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। डेरेन ब्रावो 18 और शमारा ब्रूक्स 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। विंडीज को अभी जीत के लिए 423 रन की दरकार है।

468 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही। नौ रन पर इशांत शर्मा ने पहला झटका दिया। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को इशांत शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। क्रेग ब्रैथवेट सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में भी विंडीज के बल्लेबाजों पर हावी हैं। मोहम्मद शमी ने जॉन कैंपबेल को स्लिप में कप्तान कोहली हाथों कैच कराकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। जॉन कैंपबेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

दोनों टीम इस प्रकार हैः
भारत: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शमारा ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, जाहमार हेमिल्टन, रहकीम कॉर्नवॉल, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, शेनॉन ग्रैबिएल