इस दिन ग्लोबल बाजार में देगा दस्तक, जंबो बैटरी के साथ मिलेगा Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर

Technology

(www.arya-tv.com) Black Shark ने इस साल की शुरुआत में Black Shark 4 और 4 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ब्लैक शार्क 4 लाइन-अप के नए हैंडसेट Black Shark 4S को 13 अक्टूबर के दिन लॉन्च करने वाली है। इस अगामी स्मार्टफोन में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में पावरफुल Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी जा सकती है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Black Shark 4S में मिल सकते हैं तीन कैमरे

कंपनी की ओर से जारी पोस्टर को देखने से पता चलता है कि ब्लैक शार्क 4एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा पोस्टर से ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी की तरफ से भी अभी तक ब्लैक शार्क 4एस की कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Black Shark 4S के अलावा यह डिवाइस हो सकता है लॉन्च

ब्लैक शार्क 4एस के अलावा Black Shark 4S Pro भी लॉन्च हो सकता है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो इस अगामी स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस में बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

कैमरे की बात करें Black Shark 4S Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। लेकिन फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लैक शार्क ने पिछले साल ब्लैक शार्क 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह प्रीमियम सेगमेंट का गेमिंग स्मार्टफोन है। इसमें Snapdragon 865 प्रोसेसर और Tencent SolarCore Gaming Acceleration इंजन दिया गया है, जो बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।