नगरों के विकास के लिए नीतिगत तरीके से विकसित किया जायेगा : ए.के. शर्मा

Lucknow
  • उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित करने हेतु इन्वेस्टर्स समिट के तहत आईआईए भवन में सेमिनार आयोजित
  • सेमिनार में विभिन्न कम्पनियों व नगर विकास विभाग के बीच 21 हजार करोड़ रूपये के निवेश हेतु 67 एमओयू हस्ताक्षरित
  • एक हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए
  • उद्यमियों ने नगरीय विकास ने एमएसएमई, बायो फ्यूल, बायो सीएनजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सौर ऊर्जा, सड़क निर्माण, सालिड बेस्ड ट्रीटमेंट आदि के क्षेत्र में निवेश के लिए तैयार
  • प्रदेश में अरबन सेक्टर बना विकास की धुरी, इसे अब प्रदेश का ग्रोथ सेक्टर कहा जाता

(www.arya-tv.com)प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में उद्यमियों को आकर्षित करने तथा निवेश के लिए आमंत्रित करने हेतु नगर विकास विभाग और इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के बीच इन्वेस्टर्स समिट के तहत सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें 21 हजार करोड़ रूपये के निवेश के लिए विभिन्न कम्पनियों व नगर विकास विभाग के बीच 67 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये तथा एक हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए। उद्यमियों ने नगरीय विकास के क्षेत्र में एमएसएमई, बायो फ्यूल, बायो सीएनजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सौर ऊर्जा, प्लास्टिक से सड़क निर्माण, सालिड बेस्ड ट्रीटमेंट आदि के क्षेत्र में निवेश के लिए सहमति बनी। 

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अरबन सेक्टर विकास की धुरी बनता जा रहा है, इसे अब प्रदेश का ग्रोथ सेक्टर कहा जाता है। यह बहुत ही पोटेन्सियल सेक्टर है। इसके साथ ही नगरों में सालिड वेस्ट एनर्जी, बायो फ्यूल, बायो एनर्जी के क्षेत्रों में बहुत कार्य होना है। साथ ही विज्ञापन, डिसप्ले, इलेक्ट्रानिक बसों के संचालन, पार्कों, चैराहों का सौन्दर्यीकरण किया जाना है। 

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में विकास के लिए बहुत अधिक कार्य किया जाना है। यहां पर निवेश के लिए बहुत सेक्टर हैं। स्वच्छ भारत अभियान से प्रदेश में काफी बदलाव आया है, माहौल भी बदला है। यहां के नागरिक भी प्रदेश की बदलती तस्वीर के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि हमारा प्रदेश देश की सबसे तीव्र गति से विकास करने वाला प्रदेश बन गया है। 

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान स्थित उद्योगों के लिए बेहतर माहौल प्रदान कर रही है। इससे प्रदेश का विकास होगा और रोजगार भी बढ़ेगा। प्रदेश में निवेश को लेकर उद्यमी काफी उत्साहित हैं। प्रत्येक जिले एवं महानगरपालिका में आईआईए द्वारा इन्वेस्टमेंट समित द्वारा कार्य कराई जायेगी। छोटे-छोटे उद्यमियों को साथ में लेने से प्रदेश के विकास की गति बढ़ेगी।

इन्वेटर्स समिट के सेमिनार में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, प्रमुख सचिव अनिल कुमार, सचिव रंजन कुमार, विशेष सचिव राजेन्द्र पेन्सिया, निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा विभागीय अधिकारियों के साथ आईआईए चैप्टर के पदाधिकारी, उद्योगपति उपस्थित थे।