हर नोट पर जिसका नाम, उसे कितनी मिलती है सैलरी… रघुराम राजन का जवाब सुनकर भौचक्के रह जाएंगे आप

# ## Business

(www.arya-tv.com) हर नोट पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि केंद्रीय बैंक के गवर्नर को कितनी सैलरी मिलती है? रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि जब उन्हें सालाना महज चार लाख रुपये की सैलरी मिला करती थी। राजन सितंबर 2013 से सितंबर 2016 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे थे।

उनका कहना है कि आरबीआई गवर्नर के तौर पर आपको भले ही कम सैलरी मिलती है लेकिन मुंबई में एक बड़ा आधिकारिक आवास मिलता है जो मुंबई में धीरूभाई अंबानी के मकान से कुछ दूरी पर है। आरबीआई का हेडक्वार्टर भी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में है।

राजन ने यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट ‘Figuring Out’ में कहा, ‘मुझे आरबीआई गवर्नर की करेंट सैलरी का पता नहीं है लेकिन मुझे सालाना चार लाख रुपये सैलरी मिलती थी। आरबीआई गवर्नर के तौर पर आपको जो सबसे बड़ी सुविधा मिलती है वह है आधिकारिक आवास।

आपको एक बड़ा घर मिलता है जो मुंबई के मालाबार हिल में धीरूभाई अंबानी के घर से कुछ ही दूर है। एक बार मैंने इस बारे में कैलकुलेशन की थी।

अगर हम उसे बेच देते तो हमें 450 करोड़ रुपये मिलते। अगर हम इस रकम को निवेश कर दें तो हम आरबीआई के टॉप अधिकारियों की सैलरी दे सकते हैं। हम एक अपार्टमेंट में जा सकते हैं। लेकिन यह शानदार घर है।’

नहीं मिलती पेंशन

जब उनसे पूछा गया कि क्या सालाना चार लाख रुपये की सैलरी आरबीआई गवर्नर के लिए सही है, राजन ने कहा कि यह दूसरे सरकारी अधिकारियों के मुताबिक है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कैबिनेट सेक्रेटरी के बराबर है।

सरकारी अधिकारियों को इतनी ही सैलरी मिलती है। आपको सरकारी अधिकारियों की तरह दूसरी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। आपको पेंशन नहीं मिलती है। लेकिन आपको मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं। मुझे पेंशन नहीं मिलती है।’

राजन ने कहा कि अधिकांश आरबीआई गवर्नर को पेंशन नहीं मिलती है क्योंक वे सिविल सर्वेंट रहे हैं। इसलिए उन्हें पहले से ही पेंशन मिलती है। लेकिन एक व्यक्ति ऐसा था जो सिविल सर्वेंट नहीं था।

उन्होंने कई साल तक आरबीआई में काम किया। मुझे लगता है कि उसे पेंशन मिलनी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें पेंशन की जरूरत नहीं है। आरबीआई गवर्नर का पद छोड़ने के बाद रघुराम राजन ने अमेरिका में फिर से पढ़ाने का काम शुरू किया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे पेंशन की जरूरत नहीं है। मेरे पास फुलटाइम जॉब है।’