IAS ऑफिसर राजीव अग्रवाल कौन है, जो फेसबुक इण्डिया के पब्लिक पॉलिसी हेड बनें

Technology

(www.arya-tv.com) Facebook India की तरफ से सोमवार को कहा गया कि उनकी तरफ से पूर्व IAS ऑफिसर और पूर्व Uber एक्सजीक्यूटिव राजीव अग्रवाल को पब्लिक डॉयरेक्टर हेड के तौर पर नियक्त किया गया है। अग्रवाल कंपनी में Ankhi Das की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। अग्रवाल पॉलिसी डेवलपमेंट में लीडिंग रोल अदा करेंगे। साथ ही यूजर सेफ्टी, डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी के मुद्दे पर काम करेंगे।

कौन हैं राजीव अग्रवाल

अजीत अग्रवाल इस पद पर रहते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रसिडेंट अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही इंडिया की लीडिंग टीम का अहम हिस्सा होंगे। इससे पहले अग्रवाल Uber इंडिया और साउथ एशिया के पब्लिक पॉलिसी हेड थे। अग्रवाल को भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) के तौर पर करीब 26 साल का अनुभव है। साथ ही इन्होंने उत्तर प्रदेश समेत करीब 9 जिलों में जिलाधिकारी यानी डीएम के तौर पर काम करने का अनुभव है। इनके कार्यकाल में ही इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट (IPRs) को लेकर नेशनल पॉलिसी बनाई गई थी। साथ ही अग्रवाल डिपॉर्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के ज्वाइंट सेक्रेट्री रह चुके हैं। साथ ही भारत के आईपी ऑफिस के डिजिटल ट्रांफॉर्मेशन में अहम रोल अदा कर चुके हैं। राजीव अग्रवाल इंडिया-यूएस की द्विपक्षी ट्रेड फोरम के साथ जुड़े रहे हैं। साथ ही IPRs और अन्य देशों के साथ लीडिग रणनीतिकार रहे हैं।