पुलिस ने पंजाब यूनिवर्सिटी में रुकवाया सिंगर सरताज का शो तो स्टूडेंट्स ने मचाया बवाल, लगाए मुर्दाबाद के नारे

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रविवार, 10 दिसंबर को पंजाब के पटियाला स्थित राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया। यहां स्टूडेंट्स ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारे लगाए। बवाल तब हुआ, जब पंजाबी सूफी सिंगर सतिंदर सरताज के चल रहे शो को पुलिस बंद करवाने पहुंच गई।

रविवार की शाम यूनिवर्सिटी में ‘महफिल-ए-सरताज’ नाम से शो का आयोजन किया गया था। शो में सतिंदर सरताज जब स्टेज पर अपना गाना ‘औजार’ गा रहे थे, तो पुलिस वहां पहुंच गई।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Satinder Sartaaj को पुलिस के आने की जानकारी उनके असिस्टेंट ने दे दी थी। पर सतिंदर गाते रहे और फिर पुलिस स्टेज पर ही पहुंच गई।

पुलिस ने सतिंदर सरताज को समय खत्म होने की जानकारी दी और शो बंद करने के लिए कहा। सतिंदर सरताज भी शो बंद करने के लिए मान गए।

सरताज ने स्टूडेंट्स ने मांगी माफी, भड़के छात्रों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
पंजाबी सूफी सिंगर ने शो बीच में बंद करने की वजह से सभी स्टूडेंट्स से माफी मांगी, लेकिन वो भड़क गए।

उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कॉलेज के कैंपस में स्टूडेंट्स ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और खूब बवाल मचाया।

पुलिस ने शो बंद करवाने की बताई यह वजह

वहीं सतिंदर सरताज के शो को बंद करवाने को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा कि टाइम खत्म हो चुका था। शो के लिए शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक की परमिशन दी गई थी।

लेकिन सतिंदर सरताज ने टाइम खत्म हो जाने के बावजूद गाना जारी रखा, इसलिए पुलिस को दखल देना पड़ा। हालांकि बाद में सतिंदर पुलिस के कहने पर शो बंद करने को राजी हो गए थे। पर स्टूडेंट्स ने बखेड़ा खड़ा कर दिया।