जब करीना ने कहा था, नहीं चाहती बच्चे में आए सैफ की यह बुरी आदत

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोनों ही पर्सनल लाइफ पर ओपनली बात करते हैं। करीना जब प्रेग्नेंट थीं तब वह नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में गई थीं। इस दौरान नेहा ने उनसे पूछा था कि सैफ की ऐसी कौन सी आदत है जो वह नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे में आए। तो करीना ने कहा था, ‘सैफ में वैसे कोई बुरी आदत नहीं हैं, लेकिन हां एक आदत से मैं परेशान हूं। सैफ सोते बहुत हैं। वह करीब 18 घंटे तक सो सकते हैं बिल्कुल कुंभकरण की तरह। मेरा मानना है कि इतना सोना वक्त की बरबादी है। मैं सुबह उठ जाती हूं और सैफ दोपहर तक सोए रहते हैं’।

करीना ने आगे कहा था कि मैं ज्यादा सोचती हूं। कभी-कभी छोटी बातों को लेकर भी बहुत ज्यादा सोचने लगती हूं। तो मैं नहीं चाहती कि मेरी यह आदत भी बच्चे में आए।

इस इंटरव्यू के अगले महीने ही करीना ने तैमूर को जन्म दिया था।