(www.arya-tv.com) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE Board की तरफ से हाल ही में सीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिए आंसर-की और रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। वहीं, बिहार में STET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो चुकी है। परीक्षार्थियों को स्टेट टीईटी और सीटीईटी परीक्षा को लेकर अकसर कंफ्यूजन होता है। TET और CTET में क्या अंतर है आइए विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले बता दें कि सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें। इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की कभी भी जारी हो सकती है। आंसर-की जारी होने के बाद ऑब्जेक्शन का भी मौका मिलेगा।
TET और CTET में अंतर
क्या है CTET परीक्षा: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। यह सेंट्रल लेवल के स्कूलों में टीचर भर्ती के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम है। इस एग्जाम को पास करने के वाले नवोदय विद्यालय (NVS), केंद्रीय विद्यालय और एकलव्य स्कूल जैसे स्कूलों में टीचर बन सकते हैं। सराकरी टीचर बनने के लिए डिग्री और डिप्लोमा के बाद पहला एंट्रेंस CTET होता है।
क्या है TET Exam: सीटीईटी की तरह ही टीईटी भी एक क्वालीफाइंग एग्जाम है। फर्क सिर्फ इतना है कि यह स्टेट लेवल की परीक्षा है। बिहार में होने वाली परीक्षा को बिहार STET कहते हैं। इसी तरफ यूपी में होने वाली परीक्षा UPTET कहलाती है। मध्य प्रदेश में MPTET परीक्षा आयोजित की जाती है। राज्य स्तर के सरकारी स्कूलों में टीचर के पोस्ट के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
योग्यता: सीटेट परीक्षा में लेवल 1 यानी कक्षा एक से 5वीं तक शिक्षक बनने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, लेवल 2 यानी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए 50 फीसदी अंकों से ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। बिहार एसटीईटी में लेवल 1 के लिए ग्रेजुएशन और लेवल 2 के लिए मास्टर्स की योग्यता मांगी गई थी।
CTET और TET में किसकी डिमांड ज्यादा?
वैसे तो यह दोनों परीक्षाएं टीचर भर्ती के लिए आयोजित की जाती हैं, लेकिन अगर डिमांड की बात करें तो CTET में ज्यादा बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं। स्टेट टीईटी परीक्षा की बात करें तो इसका दायरा सीमित है। अगर कोई उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा पास करता है, तो वह केवल उत्तर प्रदेश के स्कूलों के लिए आवेदन कर सकता है। आप संबंधित परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।