NDA में वापसी के बाद Om Prakash Rajbhar ने दिया बड़ा बयान:अब्बास अंसारी का क्या होगा?

# ## UP

(www.arya-tv.com) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर रविवार को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए। गठबंधन के बाद एक सवाल जबरदस्त तरीके से चर्चा में हैं। दरअसल, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास भी एसबीएसपी से विधायक हैं। इसलिए एनडीए के साथ एसबीएसपी के गठबंधन के बाद यह सवाल पूछा जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को लेकर भाजपा का अब क्या रुख रहेगा क्योंकि पिछले दिनों मुख्तार अंसारी और उसके परिवार को लेकर कई सख्त कदम उठाए गए हैं।

ओम प्रकाश राजभर ने किया साफ

मामले को लेकर ओम प्रकाश राजभर से सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि वह मेरी पार्टी के अधिकृत विधायक हैं। जब उनसे पूछा गया कि अंसारी का भविष्य क्या होगा तो उन्होंने कहा, वह (अंसारी) सपा के उम्मीदवार थे और मेरी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़े थे। वह हमारी पार्टी के विधायक हैं। अब देखिए क्या होगा। अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं और वह इस वक्त कई मामलों में जेल में बंद हैं। राजग में शामिल होने के बाद गठबंधन में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने तल्ख लहजे में कहा, क्या आप लोग मेरी पार्टी के मालिक हैं। मैं मालिक हूं। मैं जो चाहूंगा वह करूंगा।

NDA के साथ ही 100% रहेंगे

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देश की राजनीति में अब लड़ाई नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है, लखनऊ में ही देखें तो विपक्ष कहां जीतेगा? भाजपा का पूरे देश में जनाधार है। भाजपा में शामिल होने पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “वह राजनीति का एक हिस्सा है, जाना सभी को दिल्ली होता है। अब मेरा रास्ता NDA के साथ ही 100% रहेगा।” उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की जो बैठक हो रही है वे 24 में होने वाले चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने के लिए हो रही है। दिल्ली में जो बैठक हो रही है वे देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रही है। इधर 38 हैं और उधर 26 हैं दोनों को 2 तराजू पर रख दीजिए तो दिख रहा है कि सरकार कहां बन रही है।