कमला नगर, रकाबगंज सहित कई क्षेत्रों में पानी का प्रेशर रहा कमजोर

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) शुक्रवार सुबह कमला नगर सी ब्लॉक, रकाबगंज और बालूगंज क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कमजोर रहा। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा । शिकायतों के बाद भी जल संस्थान की टीम ने पानी के टैंकर नहीं भेजे।

जीवनी मंडी वाटर वर्क्स 110 और सिकंदरा के दोनों प्लांट से 220 एमएलडी की जलापूर्ति हुई। पानी के प्रेशर के चलते शहर के 14 स्थलों पर लीकेज हुए। जल संस्थान के महाप्रबंधक आर एस यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से सूर्य नगर जोनल पंपिंग स्टेशन की सफाई शुरू होगी।

सफाई कार्य के चलते शाम को सूर्य नगर, खंदारी, आरबीएस कॉलेज के आसपास, बाग फरजाना, बैंक कॉलोनी, भगवान टॉकीज, भदावर हाउस, मास्टर प्लान रोड , लाजपत कुंज के आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी। इन क्षेत्रों में टैंकर भेज पानी की आपूर्ति की जाएगी।

गर्मी से पूर्व की चल रही है तैयारी

जल संस्थान के महाप्रबंधक आर एस यादव का कहना है कि गर्मी शुरू होने से पूर्व सभी जोनल पंपिंग स्टेशन , ओवरहेड टैंक और भूमिगत जलाशयों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। सफाई होने से जल आपूर्ति में किसी तरीके को कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही जर्जर पाइप लाइन नो की पड़ताल कराई जा रही है।

पानी की आपूर्ति के हैं तीन प्लांट

शहर में जलापूर्ति के तीन प्लांट हैं इसमें जीवनी मंडी वाटरवर्क्स की क्षमता 225 एमएलडी , सिकंदरा स्थित एमबीबीआर और गंगाजल प्लांट की क्षमता 144- 144 एमएलडी की है । जर्जर पाइप लाइनों के चलते एमबीबीआर प्लांट को हर दिन आधी क्षमता से चलाया जाता है।