हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, लूटपाट का मुकदमा दर्ज

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं हाईकोर्ट में भारत सरकार के पूर्व सीजीसी से चलती ट्रेन में लूटपाट एवं हत्या के प्रयास का मामला प्रकाश में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।एक नामजद एवं दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध लूट, हत्या के प्रयास की धाराओं में जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है।

तीन युवकों ने ट्रेन से घसीट कर नीचे उस समय गिरा दिया था

पवन कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय राम लखन पांडे निवासी ग्राम इछोई थाना खंडासा जनपद अयोध्या बीते 27 जुलाई 2022 को अपने मुकदमे में उपस्थित होकर जिला कचहरी अयोध्या से वापस प्रयाग राज जाने के लिए रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पहुंचे थे। तभी कचहरी से ही पीछा कर रहे तीन युवकों ने उनके गाड़ी पर चढ़ने के बाद उन्हें घसीट कर नीचे उस समय गिरा दिया जबकि गाड़ी स्टेशन छोड़कर धीरे-धीरे चलने लगी थी।

घटना की गहन छानबीन शुरू पर गिरफ्तारी नहीं

पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि हमलावर उनकी हत्या करना चाहते थे चलती ट्रेन में गिरा कर हत्या करके उसे रेल दुर्घटना का स्वरूप देने के मकसद से अभियुक्तों ने ऐसा कियाl जीआरपी पुलिस ने अवधेश कुमार शुक्ला सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध धारा 394 307 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि मामले में अभी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित को इस बात की जानकारी मंगलवार को मिली हैl प्रयागराज में अपराध संख्या जीरो पर दर्ज इस मुकदमें को 17 अगस्त को फैजाबाद में ट्रांसफर होने के बाद पीड़ित ने न्याय की उम्मीद जताई हैl