राजू श्रीवास्तव का वेंटीलेटर सपोर्ट कम किया:गले में छेद कर ऑक्सीजन पाइप लगाई

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का मंगलवार को एम्स में 14वां दिन है। वह अभी भी कोमा में हैं। राजू के परिवार के करीबी मित्र ने बताया कि अब वेंटीलेटर सपोर्ट कम किया गया है। मुंह की जगह गले में छेद कर नली से ऑक्सीजन दी जा रही है। एम्स के न्यूरोलॉजी की हेड डॉ. पद्मा श्रीवास्तव की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक, राजू की सेहत की ग्रोथ धीमी है, लेकिन उनके बॉडी के सभी ऑर्गन बिल्कुल फिट काम कर रहे हैं।

अगले 48 घंटों में हट सकता है वेंटीलेटर
क्षेत्रीय पार्षद और परिवार के करीबी सुनील कनौजिया ने बताया, “राजू के स्वास्थ्य में जिस तरह से सुधार हो रहा है। उनका वेंटीलेटर एक या दो दिन में धीरे-धीरे कुछ घंटों के लिए हटाया जा सकता है। पहले भी एक बार एक घंटे के लिए वेंटीलेटर हटाया गया था।”

उन्होंने बताया, “ब्रेन में संक्रमण फैलने के बाद दोबारा लगा दिया गया था। अब संक्रमण खत्म हो गया है। उनको मोशन और यूरिन भी सामान्य रूप से हो रहा है। दूध और जूस नली से दिया जा रहा है।”

10 अगस्त को पड़ा था हार्ट अटैक
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक आया था। उसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था। तब से उन्हें होश नहीं आया है। वह वेंटीलेटर पर ही हैं।

शुक्रवार को ब्रेन में फैले संक्रमण के बाद उनके ऑक्सीजन सपोर्ट को 50% तक बढ़ा दिया गया था। अब फिर से इसे धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। 10% ऑक्सीजन सपोर्ट कम किया जा चुका है। ब्लड प्रेशर नॉर्मल बना हुआ है।

बॉलीवुड में राजू की सेहत को लेकर चिंता
राजू की सेहत को लेकर पूरा बॉलीवुड चिंतित है। अमिताभ बच्चन, मनोज मुंतशिर, शेखर सुमन, कपिल शर्मा, जयाप्रदा, सोनू निगम, कैलाश खेर, रवि किशन, सुनील पाल, राजपाल यादव, कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां राजू की सेहत के लिए लगातार दुआएं कर रही हैं।