आजमगढ़ का वांटेड 50 हजार का इनामी मुंबई से गिरफ्तार:हत्या में हुई थी उम्र कैद की सजा; तभी से था फरार

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी एसटीएफ ने आजीवन कारावास के सजायाफ्ता 50 हजार के इनामी अपराधी दानिश को बुधवार मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आजमगढ़ में हत्या का मुकदमा दर्ज है, जिसमें उसे उम्र कैद की सजा हुई थी। एसटीएफ मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर दानिश से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

फर्जी नाम से आधार कार्ड बनवाकर रह रहा था दानिश
एसटीएफ के मुताबिक आजमगढ़ के सरायमीर निवासी दानिश को विमला पार्क, थाणे, महाराष्ट्र से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। दानिश ने 1999 में गांव के ही जाहिद खान की जमीनी विवाद के बाद दशहरे के मेले में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इसी दौरान 2001 में हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा हो गया। 2006 में जिला न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा होने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 2012 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर जमानत पर बाहर आया, लेकिन उच्च न्यायालय से भी आजीवन कारावास की सजा हो गयी।

जिसके बाद वह 2013 से 2017 तक अलीगढ़ में मुस्तकीम नाम से सैयदनगर में रहा। उसके बाद 2017 में मुम्बई में आकर आरिफ नाम से रहने लगा। इसी नाम से इसने अपना आधार भी बनवा रखा था।

डीआईजी की तरफ से घोषित था 50 हजार का इनाम
हत्याआरोपी दानिश के खिलाफ डीआईजी आजमगढ़ की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तभी से स्थानीय पुलिस और यूपी एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी।