विश्व कप से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेगी विराट की टीम, 8 सितंबर को हुई थी विश्व कप टीम की घोषणा

Game

(www.arya-tv.com) आईसीसी टी-20 विश्व कप की शुरूआत होने में एक महीने का समय बाकी है। ऐसे में सभी टीमें खिताब जीतने के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात संघ और ओमान में किया है। पहले इसका आयोजन भारत में होना था लेकिन कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए बीसीसीआई ने इस यूएई और ओमान स्थानांतरित कर दिया। इस बहुत प्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले दो वार्म-अप मैच खेलेगा। 

इग्लैंड के खिलाफ पहला वार्म-अप मैच
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी-20 विश्व कप से पहले अभ्यास के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 18 अक्टूबर को खेला जएगा। भारत की विश्व कप टीम में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने काफी समय से टी-20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में यह अभ्यास टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा दूसरा वार्म-अप मैच
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बाद भारत अपना अगला अभ्यास ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 अक्टूबर को होगा। एक सूत्र ने समाचार एएनआई से बात करते हुए भारत के दो अभ्यास मैच खेले जाने की पुष्टि की। 

8 सितंबर को हुई थी विश्व कप टीम की घोषणा
बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने बीते 8 सितंबर को टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया था। भारतीय टीम में चार साल बाद आर अश्विन की वापसी हुई जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा कुछ सीनियर खिलाडियों शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला। इसके अलावा भारतीय टीम में एमएस धोनी की वापसी मेंटोर के रूप में हुई। 

24 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला
भारत अपने विश्व कप सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगा। दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला 24 अक्तूबर को खेला जाएगा। इस मैच का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान आज तक विश्व कप मैचों में भारत से जीत नहीं पाया है।